सफेद बालों को छुपाने के साथ साथ मजबूती और चमक भी दिलाती है हर्बल मेहंदी | आज के टाइम में आप सभी की यही समस्या है कि आप सभी के बालों में कमजोरी बाल सफेद होना बाल टूटना यह सभी आम समस्याएं हैं
समाग्री :-
- एक ग्लास पानी
- एक चम्मच मेथी
- एक समय चाय पत्ती
- एक चम्मच कॉफी
- चार लॉन्ग
- एक कप दही
- दो कप मेहंदी( आपके अनुसार हर्बल मेहंदी
विधि :-
हां तो आप एक फ्राई पैन ले लीजिए अब उसमें दो ग्लास पानी डाल दीजिए फिर उसे गुनगुना होने तक छोड़ दीजिए फिर उसमें एक चम्मच मेथी एक चम्मच चाय पत्ती चार लॉन्ग डाल दीजिए फिर पानी को एक ग्लास होने तक छोड़ दीजिए उसके बाद फ्राई पैन को नीचे रख दीजिए पानी ठंडा होने दीजिए आप एक बाउल ले लीजिए बाउल में एक कप दही दो कप मेहंदी एक चम्मच कॉफी और उस पानी को डालकर अच्छे से मिला लीजिए उसमें गांठ नहीं रहना चाहिए फिर उस से आधे घंटे के लिए ढक दीजिए फिर उसके बाद आप अपने बालों में अच्छी तरह अप्लाई कर लीजिए फिर उसे 1 घंटे के लिए छोड़ दीजिए बालों को नार्मल पानी से अच्छे से धो लीजिए इसके बाद रात में आप अपने सर पर अच्छे से ऑयल से मसाज करें उसके अगले दिन बालों में शैंपू कर लीजिए

Comments
Post a Comment