आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दाग धब्बों से कैसे छुटकारा पाएं हर लड़की का ख्वाब होता है खूबसूरत होना इसके लिए तरह तरह का ब्यूटी प्रोडक्ट पर खर्चा करना फिर भी हमारे फेस पर वह ग्लो नहीं आता जो हम लोग चाहते हैं यही केमिकल एक समय बाद हमारा फेस बहुत ही ज्यादा खराब कर देता है तो आज हम लोग घर पर फ्रूट से बना फेस पैक यूज करेंगे जिससे हमारे फेस पर हमेशा ग्लो बना रहे हैं आइए देखते हैं
पपीते का फेस पैक हमारे लिए बहुत ही बढ़िया है त्वचा से डेड स्किन सेल्स को सफाया करता है इसके लिए हमें पपीते का दो से तीन टुकड़े लेंगे उससे उसका पल्स तैयार करेंगे फिर उसमें दो चम्मच शहद मिला लेने के बाद उसका मिश्रण तैयार करेंगे अब इसे अपने फेस पर लगाएंगे कम से कम 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देंगे इस पैक को हम नॉर्मल और ड्राई स्किन पर भी यूज कर सकते हैं और इससे बहुत ही अच्छा ग्लो आता है |
- अगर आपकी त्वचा रूखी रहती है तो रात में सोने से पहले बादाम का तेल या नारियल के तेल से मसाज करें फिर खीरे के टुकड़े को काटकर 5 मिनट तक मले बाद में साफ कपड़े से अच्छी तरह चेहरे को क्लीन कर ले
- नींबू के छिलके को सुखाकर उसका पाउडर बना लें इसमें एक चम्मच हल्दी और थोड़ा सा दूध मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं फिर कुछ देर बाद स्क्रब की तरह रगड़ कर छुड़ा ले इससे भी बहुत ही अच्छा ग्लो आता है
- चेहरे पर निखार लाने के लिए टमाटर खीरा और संतरे का रस लगाएं ये त्वचा के लिए टोनर का काम करता है इससे चेहरे पर चमक आती है

Comments
Post a Comment