आंवले का तेल
आंवले का तेल हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है आज हम इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं आंवले का तेल घर पर बना हो तो ज्यादा अच्छा होता है हमारे बालों के लिए
सामग्री
ढाई सौ ग्राम आंवला
ढाई सौ ग्राम नारियल का तेल
गुड़हल का फूल 5
विधि
सबसे पहले हमें गैस पर एक फ्राई पैन रखना है फिर उस में नारियल का तेल डालकर हल्का गुनगुना करेंगे अब हमें ताजे आंवले का रस निकालकर नारियल के तेल में मिला देंगे गुड़हल का फूल डालकर अब हमें इसे धीमी आंच पर पकाना है जब तक इसका पानी उड़ ना जाये फिर हमें इसे ठंडा होने के लिए छोड़ देनाहै ठंडा होने पर इसे बारीक साफ चलनी से या पतले कपड़े की मदद से छान लेना हैं
लगाने का तरीका
तेल को लगाने से पहले गुनगुना करना है
फिर हमें कॉटन से तेल लगाना है
दस मिनट मसाज करनी है
उसके बाद अगले दिन शैंपू से सर को वाश कर देना
आंवले का तेल हमारे बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है आज हम इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं आंवले का तेल घर पर बना हो तो ज्यादा अच्छा होता है हमारे बालों के लिए
सामग्री
ढाई सौ ग्राम आंवला
ढाई सौ ग्राम नारियल का तेल
गुड़हल का फूल 5
विधि
सबसे पहले हमें गैस पर एक फ्राई पैन रखना है फिर उस में नारियल का तेल डालकर हल्का गुनगुना करेंगे अब हमें ताजे आंवले का रस निकालकर नारियल के तेल में मिला देंगे गुड़हल का फूल डालकर अब हमें इसे धीमी आंच पर पकाना है जब तक इसका पानी उड़ ना जाये फिर हमें इसे ठंडा होने के लिए छोड़ देनाहै ठंडा होने पर इसे बारीक साफ चलनी से या पतले कपड़े की मदद से छान लेना हैं
लगाने का तरीका
तेल को लगाने से पहले गुनगुना करना है
फिर हमें कॉटन से तेल लगाना है
दस मिनट मसाज करनी है
उसके बाद अगले दिन शैंपू से सर को वाश कर देना
Comments
Post a Comment